MP में बन गया कुत्ते का आधार कार्ड, नाम है टोमी जैसवाल, प्रशासन ने ये बताया

ग्वालियर जिले के डबरा में सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का नाम, जन्मतिथि, पालनकर्ता का नाम और पता भी दर्ज है।

Updated: Sep 01, 2025, 07:34 PM IST

डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिला अंतर्गत डबरा तहसील से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का आधार कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते का नाम, जन्मतिथि, पालनकर्ता का नाम और पता दर्ज है।

वायरल आधार कार्ड में कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल, पालनकर्ता का नाम कैलाश जैसवाल और पता वार्ड नंबर 1, सिमरिया ताल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, जन्मतिथि 25/12/2010 और आधार नंबर भी दर्ज है।

शहरभर में इस आधार कार्ड को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। लेकिन जांच करने पर पता चला कि यह आधार कार्ड असली नहीं है बल्कि एडिटिंग कर फर्जी तरीके से बनाया और वायरल किया गया है। मामले पर ग्वालियर कलेक्टर की ओर से बयान जारी कर स्पष्टीकरण दिया गया। बताया गया कि, कुत्ते का आधार कार्ड बनने की बात निराधार है, आधार पोर्टल पर भी ऐसा कोई आधार पंजीकृत नहीं है।

हालांकि, आधार पर लिखा एड्रेस और पालक का नाम सही है। कैलाश जैसवाल ने मीडिया को बताया कि उनका एक डॉग था, जिसका नाम टॉमी था। लेकिन डेढ़ साल पहले वह पैरालिसिस की वजह से गुज़र गया था। उन्होंने बताया की, उस आधार कार्ड पर लिखा नंबर उनके बेटे का मोबाइल नंबर है। इसमें आगे और पीछे दो शून्य लगाकर आधार कार्ड को एडिट किया गया था। हाल में ही उनके बेटे की मौत हुई है, जिसे लेकर उनका परिवार काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये आधार कार्ड कब और किसने बनवाया।