शिवपुरी में बिजली बकाया वसूली टीम पर हमला, लोगों ने JE समेत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
शिवपुरी में बिजली विभाग की टीम के साथ गुस्साए ग्रामीणों ने मारपीट की। अवैध बिजली कनेक्शन काटने पर ग्रामीणों ने पहले तो कर्मचारियों और अधिकारियों को दौड़ाया, इसके बाद जमकर मारपीट।

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली विभाग की टीम बकाया राशि वसूली लिए पहुंची थी, इसी दौरान अवैध कनेक्शन काटने पर लोग नाराज हो गए। ग्रामीणों ने टीम के ऊपर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में महिला जूनियर इंजीनियर समेत कई कर्मचारी घायल हो गए।
मामला शिवपुरी के मास्टर कॉलोनी का है। यहां शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी बिल वसूलने पहुंचे थे। इसी दौरान भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। विभाग की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया।
यह भी पढ़ें: चुटका परमाणु परियोजना से जुड़े अधिकारियों का विरोध, ग्रामीणों ने गांव से बाहर खदेड़ा
जेई कैलाश अहिरवार ने बताया कि बिजली विभाग की टीम लोक अदालत में धारा 135 के अंतर्गत बनाए गए प्रकरणों में बकाया राशि पर छूट देने का प्रचार-प्रसार करने फतेहपुर क्षेत्र स्थित बाली मास्टर कॉलोनी पहुंची थी। इस दौरान टीम को वहां अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले मिले, जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर से अवैध रूप से जुड़े तार हटा दिए।
इस पर कॉलोनी के कुछ लोगों रूपेश बेड़िया, जैकी बेड़िया, सुरेंद्र बेड़िया, सुजीत बेड़िया, मौनू भार्गव और हरिओम शर्मा ने विरोध किया और विवाद करने लगे।बिजली विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, जब उन्होंने समझाने की कोशिश की कि केवल अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन हटाए जा रहे हैं, तो उक्त लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर बिजली कर्मचारियों को धक्का देकर मारपीट की गई।
भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। विभाग की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। कुछ अधिकारी किसी तरह वहां से भागकर बच निकले। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सहायक अभियंता कैलाश अहिरवार और पूजा वर्मा ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।