U19 Aisa Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया
अंडर-19 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया। दुबई में खेले गए मुकाबले में 241 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 150 रन पर ऑलआउट हुआ।
दुबई। दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप-स्टेज मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 90 रन से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी लगातार जीत दर्ज की। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 41.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।
भारत की जीत की नींव उसकी अनुशासित गेंदबाजी रही। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान ने तीन-तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। किशन सिंह को दो सफलता मिली थी। जबकि, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल ने एक-एक विकेट झटका था। पाकिस्तान की ओर से हुजैफा अहसन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज भारतीय आक्रमण के सामने टिक नहीं सके।
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के चलते मुकाबले को 50 की जगह 49-49 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवरों में 240 रन बनाए थे। टीम की पारी का आधार आरोन जॉर्ज की शानदार 85 रन की पारी रही। कनिष्क चौहान ने 46 रन जोड़कर अहम योगदान दिया। जबकि, कप्तान आयुष म्हात्रे ने 38 रन बनाए थे। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी इस बार सिर्फ 5 रन ही बना सके।
पाकिस्तान की गेंदबाजी में मोहम्मद सैय्याम और अब्दुल सुभान सबसे प्रभावी रहे थे। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए थे। निकाब शफीक को दो विकेट मिले। जबकि, अली रजा और अहमद हुसैन ने एक-एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया था।
मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कनिष्क चौहान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 46 रन बनाए और गेंदबाजी में तीन पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ग्रुप-ए की स्थिति पर नजर डालें तो भारत ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। पहले मैच में टीम इंडिया ने UAE को 234 रन से हराया था। दो जीत के साथ भारत के खाते में 4 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारत अपना अगला मुकाबला 16 दिसंबर को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।




