कटनी में आदिवासियों के साथ बर्बरता, सरपंच और उसके गुर्गों ने बाप बेटे को बेरहमी से पीटा
कटनी जिले में सरपंच और उसके दो भाइयों ने एक आदिवासी युवक और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में आदिवासियों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने आदिवासी बाप-बेटे की बेरहमी से पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी सरपंच अभी फरार है।
यह घटना 9 जुलाई की शाम ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडंहा मोड़ पर हुई थी। लेकिन घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरपंच का भाई चूड़ामणि यादव पीड़ित की भतीजी पर बुरी नीयत रखता था। पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने बाप-बेटे की पिटाई कर दी। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों महेश यादव, चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढे़ं: हरदा में करणी सैनिकों पर बर्बर लाठीचार्ज, पीड़ितों से आज मिलने जाएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, जिसकी शिकायत ढीमरखेड़ा थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद पुलिस ने मारपीट, एससी/एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि घटना आपसी विवाद से जुड़ी है, लेकिन आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों योगेन्द्र और चूड़ामन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी सरपंच महेश फरार है।