खंडवा: गणेश पंडाल में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे 4 युवक, 1 की मौत, तीन गंभीर

यह घटना गुरूवार शाम जिले के पंधाना क्षेत्र के गांव खरखरी की है। यहां गणेश आरती के बाद आकाशीय बिजली टेंट को चीरती हुई पंडाल के अंदर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Publish: Aug 29, 2025, 03:15 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में गणेश पंडाल में बिजली गिरने से कोहराम मच गया। इनमें चार युवक बुरी तरह झुलसे हैं। इनमें एक युवक की जान चली गई। दरअसल यहां अचानक आई बारिश से बिजली की दस्तक शुरू हुई। जो पंडाल सहित आसापस के इलाके तक पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

घटना गुरूवार शाम जिले के पंधाना क्षेत्र के गांव खरखरी की है। यहां गणेश आरती के बाद आकाशीय बिजली टेंट को चीरती हुई पंडाल के अंदर पहुंच गई। दरअसल यहां तेज बारिश से बचने के लिए कुछ बच्चे टेंट के नीचे खड़े हो गए। ये घर जाने के लिए पानी के रूकने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन, 9 बजे के करीब गिरी बिजली ने गांव में मातम ला दिया। 

यह भी पढ़ें: MP: 450 बार फूटी नर्मदा पाइप लाइन, कांग्रेस ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने दिया आवेदन

17 साल के सुरेश पिता रूप सिंह बावरे को मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 वर्षीय बादल पिता मुन्ना, 16 वर्षीय बिसेन पिता चमन और बिसेन (18) पिता कैलाश को सीएचसी जिला पंधाना अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उपचार चल रहा है, सभी लोग आदिवासी बारेला समाज से है। बता दें जिले में गुरूवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी थी। दोपहर के बाद पंधाना और खालवा में बादल छाए जिससे यहां जमकर पानी गिरा।