मप्र सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग छोड़ कर कोरोना पर ध्यान दें

देश के साथ ही मप्र में कोरोना संक्रमित लोग बढ़ते जा रह हैं। मप्र में सरकार तबादलों में व्‍यस्‍त है जबकि अभी सबसे ज्‍यादा जरूरत हेल्‍थ सिस्‍टम पर खास कर गांवों मे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को सुधारने की है।

Publish: Mar 27, 2020, 01:52 AM IST

भोपाल। 
जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियान के नेशनल कंवीनर अमूल्य  निधि ने कहा है कि  देशभर में कोरोना वायरस फैल रहा है। मप्र की स्थिति भी बहुत ज्यादा अलग नहीं है। यूं तो देश में ही कोरोना पर देरी से रिस्पांस हुआ मगर मप्र में स्‍वास्‍थ्‍य  तैयारियों में ज्या‍दा देर हो गई है। यहां कोरोना से निपटने की तैयारियों में राजनीतिक अस्थिरता का प्रभाव पड़ा है।

अमूल्‍य ने कहा है कि जब कोरोना पैर पसार रहा था तब मप्र की सरकार अस्थिर थी। अब नई सरकार बनी है तो वह भी ट्रांसफर पोस्टिंग में लगी हुई है। जबकि यह समय है जब सभी को राजनीति से अलग हट कर कोरोना से निपटने में लगना चाहिए। राजनीतिक दृष्टि से तबादले एक माह बाद कर लें। होली के समय गांवों में कई लोग आए हैं। अभी इनकी जांच नहीं हुई है। प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर जांच की जानी चाहिए। हमारी मांग है कि सरकार हर जिले में जांच की सुविधा शुरू करे। जरूरत होने पर निजी अस्पतालों को टेकओवर करे। अभी ग्रामीण और जनजातीय इलाकों में सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।