CG: गणेश विसर्जन के लिए जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत और 25 घायल
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के जुरूडांड़ गांव में मंगलवार रात गणेश विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को बोलेरो गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिले के जुरूडांड़ गांव में मंगलवार रात गणेश विसर्जन में जा रही भीड़ को एक बोलेरो गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में करीब 25 लोग बुरी तरह घायल हुए जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहीं, जिन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी उन्हें अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।
मामला बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड गांव का है जहां मंगलवार रात 150 से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ गणेश विसर्जन के लिए निकली थी। इसी समय तकरीबन रात के 11 बजे रायकेरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने भीड़ को कुचलना शुरु कर दिया। हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान अरविंद करकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17) और खिरोवती यादव (32) के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जशपुर विधायक रायमुनी भगत, कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी का चालक नशे में था जो कि भीड़ को कुचलने के बाद भागने की फिराक में था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। आरोपी वाहन चालक की पहचान सुख सागर यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को इलाज के बाद गिरफ्त में ले लिया है।