कोरोना की स्क्रीनिंग में लापरवाही क्यों बरती?
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक जांच होनी चाहिए। केन्द्र सरकार ने सभी की जांच में देरी कर दी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निजी लैब में कोरोना टेस्ट होना चाहिए मगर अब तक यह तय नहीं है कि टेस्ट का पैसा कौन देगा?
पूरा देश इस वक्त कोरोना से खिलाफ जंग लड़ रहा है। छत्तीसगढ़ कोरोना को नियंत्रित करने में कामायाब हुआ है। कोरोना पर चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खास बातचीत में कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए अधिक जांच होनी चाहिए। केन्द्र सरकार ने सभी की जांच में देरी कर दी है। अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निजी लैब में कोरोना टेस्ट होना चाहिए मगर अब तक यह तय नहीं है कि टेस्ट का पैसा कौन देगा? दिल्ली पुलिस ने भी मरकज का आयोजन होने देने जैसी लापरवाही क्यों की?