गुजरात में मॉर्निंग वॉक पर निकले कांग्रेस नेता की चाकू घोंपकर हत्या, कानून व्यवस्था को लेकर उठे सवाल
गुजरात के आणंद शहर में कांग्रेस नेता की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आणंद। गुजरात के आणंद शहर में मंगलवार को पूर्व कांग्रेस पार्षद इकबाल हुसैन मलिक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। इकबाल हुसैन मलिक की उम्र 50 वर्ष थी। यह घटना सुबह करीब 7.0 बजे तब हुई, जब मलिक बकरोल इलाके में गोया झील के किनारे टहल रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक जेएन पांचाल ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर वार किया, जिससे उनकी गर्दन और पेट पर गहरे घाव हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मलिक के भाई ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि इकबाल हुसैन मलिक पहले आणंद नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद थे। हाल ही में आणंद नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा दिया गया है, जिसके बाद से पूर्ववर्ती नगर निकाय की निर्वाचित शाखा को भंग कर दिया गया था।
इस घटना के बाद राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।