Chhattisgarh : अंधविश्वास ने ली मासूम की जान

कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से बच्चे की मौत, अस्पताल ले जाने की जगह गोबर लगाते रहे परिजन

Publish: Jul 21, 2020, 05:45 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के लेमरू इलाके के गढ़-उपरोड़ा गांव में 12 साल के एक बच्चे पर आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की जगह गोबर लगाते रहे। काफी देर कोशिश करने के बाद भी जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तब कहीं जाकर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को तैयार हुए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

दरअसल रविवार को इस इलाके में तेज बरसात हो रही थी। तभी गढ़-उपरोड़ा गांव के राय प्रताप गोड़ का 12 वर्षीय बेटा अरुण कुमार घर के सामने पेड़ के नीचे खेल रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आवाज सुनकर परिजन दौड़कर पहुंचे तो अरुण पेड़ के नीचे बेसुध पड़ा था।

बच्चे की हालत देखकर परिजन उसे उठाकर अंदर लाए। इस दौरान पड़ोसियों के कहने पर अरुण के शरीर पर गोबर का लेप लगाया और उसे बचाने की कोशिश कीl  लेकिन जब उसे होश नहीं आया तब कहीं जाकर परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेl जहां  डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाl अरुण ने इसी साल कक्षा 6वीं की परीक्षा पास की थीl