छत्तीसगढ़: केबिन में बुलाकर स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता था प्रिंसिपल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूरजपुर जिले के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य (45) को दो नाबालिग छात्राओं के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है

Updated: Aug 08, 2022, 01:57 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूरजपुर जिले के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। स्कूल की दो नाबालिग छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। पीड़ित छात्राओं के मुताबिक प्रिंसिपल उन्हें अपने केबिन में बुलाकर छेड़ता था।

कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठौड़ ने बताया कि पांचवी और सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्राओं ने पिछले सप्ताह घर पहुंचने के बाद अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि प्रधानाचार्य ने अपने कक्ष में बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ की।

यह भी पढ़ें: MP में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज और लहसुन की निकाली शव यात्रा, भाव नहीं मिलने से हैं परेशान

प्रकाश राठौड़ के मुताबिक, माता-पिता के इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

राठौड़ के अनुसार, स्कूल के मालिक ने भी कुछ छात्र-छात्राओं के माता-पिता के खिलाफ कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की करने का मामला दर्ज कराया है। यह कथित वारदात उक्त घटना के सामने आने के बाद हुई थी। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही इसका खुलासा किया जा सकता है। सभी पक्षों से मामलें में पूछताछ की जा रही है। शिकायकर्ता  छात्राओं के भी बयान लिए जाएंगे।