46 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, किसानों ने पीएम मोदी के पुतले फूंके

प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। अनशन करना कोई हमारा कारोबार तो नहीं है और न ही हमारा शौक है: जगजीत सिंह डल्लेवाल

Updated: Jan 11, 2025, 09:52 AM IST

नई दिल्ली। खनौरी बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक है। उनके शरीर पर अब मांस नहीं बचा है। लीवर, किडनी और फेफड़ों में खराबी आ गई है। अब हालत यह है कि डल्लेवाल अगर अनशन खत्म भी कर देते हैं तो भी रिकवरी बेहद मुश्किल है। डल्लेवाल ने वीडियो संदेश जारी कर पीएम मोदी से किसानों की मांगें मानने की एक बार फिर अपील की है।

डल्लेवाल ने शुक्रवार को जारी वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी हमारी मांगें मानें तो मैं अनशन छोड़ दूंगा। अनशन करना कोई हमारा कारोबार तो नहीं है और न ही हमारा शौक है।’ उन्होंने कहा, 'दोस्तों आज हमें यह सूचना मिली कि पंजाब भाजपा की इकाई की तरफ से अकाल तख्त साहिब से अपील की गई है कि डल्लेवाल का अनशन तुड़वाया जाए। उसे जत्थेदारों व पंज प्यारों के माध्यम से हुक्म दिया जाए कि वह अनशन छोड़े। मैं अकाल तख्त साहिब व सभी तख्तों व पंज प्यारों का सत्कार करता हूं।'

यह भी पढे़ं: डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र स्थिति नहीं संभाल पाएगा, किसान मोर्चा की मोदी सरकार को चेतावनी

डल्लेवाल ने आगे कहा, 'सवाल ये है कि पंजाब भाजपा इकाई के जो लोग हैं, पंजाब के लोग हैं, पंजाब के निवासी हैं। और यह जो हम लड़ाई लड़ रहे वह पूरे पंजाब के लिए है। आप को जाना है तो मोदी जी के पास जाइए। आपको उपराष्ट्रपति के पास जाना चाहिए। मैं आपको फिर से हाथ जोड़ता हूं कि अकाल तख्त साहिब की तरफ जाने के बजाय आप कृपया मोदी जी से कहें कि वह हमारी मांगें मान लें, तो हम अनशन छोड़ देंगे। हमारा अनशन करना कोई कारोबार तो नहीं है। न ही हमारा शौक है। धन्यवाद।'

हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से अभी तक अनशन खत्म कराने की कोई सुगबुगाहट नजर नहीं आ रही है। अब सवाल यह है कि क्या सरकार डल्लेवाल को यूं ही मरने देगी? कोर्ट द्वारा उनके स्वास्थ्य को लेकर जरूर चिंता व्यक्त की गई है। लेकिन इसका असर भी सरकार पर नहीं हो रहा है। 

वहीं, आज संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं की 6 सदस्यीय कमेटी 101 किसानों के साथ खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। इसके बाद SKM नेता शंभू बॉर्डर रवाना हो गए। इसके अलावा, SKM ने पूरे देश में आज केंद्र सरकार के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके। बता दें कि किसान फसलों पर MSP की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं।

SKM नेता बलबीर सिंह राजेवाल आज पूरे देश को जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की चिंता है। मोगा में हुई महापंचायत में जो फैसला हुआ, उसके मुताबिक अपने भाइयों को कहने आए हैं कि इकट्‌ठे होकर इस आंदोलन को लड़ेंगे। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि PM मोदी अहंकार छोड़कर किसानों की सुन लें।