MP के 5 शहरों में बनेंगे हवाई पट्टी, 28 जिलों में हेलीपेड निर्माण के लिए कलेक्टरों से मांगे प्रस्ताव
इससे हवाई सेवा के संचालन को गति मिलेगी। इसके लिए पांच शहरों का चुनाव किया गया है। जिसमें चारों ओर से कवर होकर 3 से 4 हेलीपैड बनाए जाएंगे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में राज्य सरकार विमानन गतिविधि को मजबूत करने के लिए प्राथमिकता दे रही है। दरअसल सरकार, शहरों में नए हेलीपैड तैयार करवाएगी। इससे हवाई सेवा के संचालन को गति मिलेगी। इसके लिए पांच शहरों का चुनाव किया गया है। जिसमें चारों ओर से कवर होकर 3 से 4 हेलीपैड बनाए जाएंगे। इससे कई शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
जिन 28 जिलों में हवाईपट्टी नहीं है। वहां इसका निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा जिन शहरों में पहले से एयरस्ट्रिप मौजूद है, वहां की हवाई हवाईपट्टियों को विस्तारित कर औद्योगिक और घरेलू उड़ाने के लिए तैयार किया जाएगा। इस संबंध में विमानन कंपनियों ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है, जिसमें एक माह का प्रस्ताव मांगा है। ताकि इस पर फैसला लिया जा सके।
यह भी पढ़ें: MP में सरकारी IVF सेंटर की घोषणा हुए 3 साल बीते, अब तक नहीं खुला सेंटर, एम्स में टेंडर रद्द
इसका उद्देश्य राज्य में औद्योगिक और घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देना है। विमानन विभाग ने भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर के कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि इन शहरों में वीवीआईपी मूवमेंट अधिक होता है। इस लिहाज से वीवीआईपी के सुरक्षा मानक, इनके आने जाने से आम लोगों को होने वाली परेशानी कम करने के लिए इन शहरों में तीन से चार हेलीपैड तैयार किए जाएंगे। कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा गया कि 15 दिन में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें।