Cyclone Amphan : एनडीआरएफ के 50 जवान Corona positive

राहत और बचाव कार्यों को खत्‍म करने के बाद कुछ जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। इनके कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आने पर हुई सभी की जांच।

Publish: Jun 09, 2020, 09:20 PM IST

पश्चिम बंगाल में पिछले महीने आए चक्रवाती तूफान amphan cyclone से  निपटने के लिए तैनात एनडीआरएफ के 50 जवानों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। ये जवान फिलहाल ओडिशा के कटक में कार्यरत हैं। सोमवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट कर कहा की पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्‍फान के राहत और बचाव कार्य से लौटे ओडिशा के 190 एनडीआरएफ जवानों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया। जिसमें से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दरअसल, पिछले महीने cyclone amphan ने पश्चिम बंगाल में जमकर कहर बरपाया था जिसमें 80 से ज्यादा लोगों ने अपनी जानें गंवाई थी। इस दौरान राहत व बचाव कार्य के लिए प्रदेश के विभिन्न तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल के जवानों को तैनात किया गया था। तूफान की भयावहता को देखते हुए एनडीआरफ ने वहां अतिरिक्त जवानों को भेजा था जिनमें ओडिशा के कटक में कार्यरत ये 190 जवान भी शामिल थे। राहत और बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद जब ये जवान वापस कटक आएं तो उनमें से कुछ की तबीयत बिगड़ने लगी।

कुछ जवानों की कोरोना जांच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद एनडीआरफ ने पश्चिम बंगाल से लौटे सारे एनडीआरफ के जवानों की जांच करवाई। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग के होश उड़ गए जब 190 में से कुल 50 जवान संक्रमित मिले। बताया जा रहा है की विभाग अब उन जवानों के परिजनों की भी जांच करवाने की तैयारी में है।

मामले की जानकारी एनडीआरफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट में उन्होंने कहा, 'पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्‍फान के राहत और बचाव कार्य से लौटे ओडिशा के 190 एनडीआरएफ जवानों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया। जिसमें से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन जवानों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। सभी संक्रमित जवान निगरानी में है।