ऐसे हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े जाते हैं अवैध प्रवासी, व्हाइट हाउस ने जारी किया डिपोर्ट करने का वीडियो
हथकड़ी लगाकर और बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका अवैध प्रवासियों को उनके देश में भेज रहा है। इस बीच व्हाइट हाउस ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। अमेरिका भारत सहित कई देशों के अवैध प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर उनके मुल्क भेज रहा है। इसे लेकर भारत में विपक्ष का विरोध भी देखने को मिल रहा है। इस बीच व्हाइट हाउस ने हथकड़ियों में बंधे अवैध प्रवासियों का एक नया वीडियो पोस्ट किया है।
व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है। डिपोर्ट किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी की जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है।
वीडियो में डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसके हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती हैं। वीडियो में दिखता है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मी एक-एक कर जमीन पर हथकड़ियां और बेड़िया रख रहे हैं। फिर लोग आते हैं और उन्हें हाथ-पैरों और कमर में बेड़ियों और जंजीरों में बांधा जाता है। वीडियो के आखिर में लोगों को प्लेन में चढ़ते दिखाया गया है जिनके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं।
व्हाइट हाउस का ट्वीट
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 19, 2025
अमेरिका से ऐसे ज़ंजीर में बांध कर भेजे जाते हैं अवैध प्रवासी pic.twitter.com/L1orIFcd1V
व्हाइट हाउस ने इस वीडियो का कैप्शन दिया है- ASMR: इलीगल एलियन डिपोर्टेशन फ्लाइट। ये कैप्शन एक तरह से अमेरिका से निकाले गए लोगों का मजाक उड़ाने जैसा है क्योंकि ASMR वो आवाजें हैं जो तनाव कम करती हैं, सुकून देती हैं और दिमाग को रिलैक्स करती हैं। वीडियो अमेरिका के सिएटल का है। इस वीडियो में ये नहीं बताया गया कि ये किस देश के अप्रवासी नागरिक हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए इलॉन मस्क ने लिखा- हाहा वाह। इसके पहले उन्होंने व्हाइट हाउस के वीडियो के नीचे कमेंट में लिखा था- सो बेस्ड यानी मैं इसका समर्थन करता करता हूं। बता दें कि बीते दिनों अमेरिका ने तीन मिलिट्री फ्लाइट से 332 भारतीयों को वापस भेजा। पहली फ्लाइट में सभी लोगों को हथकड़ियां-बेड़ियां और जंजीर पहनाकर लाया गया था। इसे लेकर संसद में हंगामा हुआ तो विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि लोगों के साथ ऐसा व्यवहार न किया जाए। इसके बाद 15 और 16 फरवरी को दो और फ्लाइट में लोगों को लाया गया। इसमें महिलाओं और बच्चों को छोड़कर पुरुषों को पहले की ही तरह लाया गया था।