मुंबई में गैस लीक के बाद हालात नियंत्रण में

महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है। घबराने की जरूरत नहीं है।

Publish: Jun 08, 2020, 12:40 AM IST

मुंबई की एक फार्मा कंपनी में शनिवार रात गैस लीक होने की खबर फैल गई। मुंबई के विखरोली, पवई, क्मेबुर और उसके आस पास के इलाकों में गैस के लीक होने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। इसके बाद बृहनमुंबई महानगरपालिका ( बीएमसी ) ने तत्काल प्रभाव के एक्शन में आते हुए दमकल की कुल 17 गाड़ियों को उन इलाकों में भेज दिया जहां से गैस लीक की शिकायतें आ ही थी। बीएमसी ने कहा है कि अभी फिलहाल हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है।

घबराए नहीं लोग, सावधानी बरतें

महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से न घबराने की अपील की है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है। घटनाक्रम पर पूरी तरह से नज़र रखी जा रही है।  गौरतलब है कि शनिवार देर रात मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक होने की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद बीएमसी गैस लीक की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि बीएमसी ने कहा है कि हालात अभी नियंत्रण में हैं। बीएमसी ने लोगों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है। बीएमसी ने लोगों से गैस का गंध आने पर मुंह को किसी कपड़े या गीले तौलिए से ढक लेने के लिए कहा है। साथ ही बीएमसी ने लोगों से घर के दरवाजे बंद रखने के लिए कहा है।