Meta ने AI यूनिट में की बड़े पैमाने पर छंटनी, 600 कर्मचारियों नौकरी से निकाला
कंपनी ने कहा है कि हमारा मकसद डिसीजन प्रोसेस को तेज और टीम को ज्यादा सक्षम बनाना है। कम लोगों के साथ, कम चर्चाओं में निर्णय लिए जा सकेंगे और हर सदस्य ज्यादा जिम्मेदारी संभालेगा।
कैलिफोर्निया। टेक जायंट Meta ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'AI Superintelligence' में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी ने AI डिवीजन से लगभग 600 कर्मचारियों की छंटनी की है।
यह कदम Meta के चीफ AI ऑफिसर एलेग्जेंडर वांग (Alexandr Wang) की तरफ से भेजे गए एक इंटरनल मेमो के बाद सामने आया। यह वही टीम है, जिसे मार्क जुकरबर्ग ने कुछ महीने पहले अरबों डॉलर खर्च कर तैयार किया था। ऐसे में अचानक बड़े स्तर पर छंटनी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
Meta के चीफ AI ऑफिसर एलेग्जेंडर वांग ने कहा कि हमारा मकसद डिसीजन प्रोसेस को तेज और टीम को ज्यादा सक्षम बनाना है। कम लोगों के साथ, कम चर्चाओं में निर्णय लिए जा सकेंगे और हर सदस्य ज्यादा जिम्मेदारी संभालेगा। कंपनी ने इस कदम को “efficiency move” बताया है, न कि लागत कटौती या प्रोजेक्ट में पीछे हटने का संकेत।
यह छंटनी मेटा की अग्रेसिव हायरिंग के कुछ ही महीनों बाद हुई है, जिसमें कंपनी ने Apple, OpenAI और Anthropic जैसे कॉम्पिटिटर्स से टॉप टैलेंट को आकर्षित किया था। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को दूसरे डिपार्टमेंट्स में पदों के लिए अप्लाई करने के लिए प्रोत्साहित किया है और कहा है कि वह प्रमुख AI पदों के लिए चुनिंदा हायरिंग जारी रखेगी।
दिलचस्प बात यह है कि मेटा की नई TBD लैब इस छंटनी अछूती है। जबकि उसके कई सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले नए कर्मचारी इसी डिवीजन का हिस्सा हैं। बता दें कि कंपनी ने अपने सुपर इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट को गति देने के लिए वांग के नेतृत्व वाले डेटा लेबलिंग स्टार्टअप, Scale AI में 1.2 लाख करोड़ रुपए (14.3 बिलियन डॉलर) का निवेश किया है।




