भारी पड़ेगा एमपी के गांवों में रहना, जानिए क्या है वजह

ऐसी अनगिनत खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश 'समाचार सारांश'

Updated: Jan 30, 2022, 02:58 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

 

दस तरह के टैक्स लगाने की तैयारी

सरकार ने गांवों से भरपूर टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है। मध्यप्रदेश की ग्राम पंचायतों में 10 तरह के टैक्स वसूलने का प्रावधान है, लेकिन इनमें से सिर्फ संपत्ति, जल और स्वच्छता कर की वसूली हो पा रही है। अब सभी 10 तरह के टैक्स वसूल किए जाएंगे। 


बुजुर्गों तक पहुंचेगी कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अब बुजुर्गों को साधने की तैयारी में है। इसके लिए पार्टी ने वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी रिटायर हो चुके लोगों से भी संपर्क करेगी। 


गेहूँ खरीदी के नियम बदले

प्रदेश में इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं छन्ना लगाकर खरीदा जाएगा। जब किसान उपज लेकर उपार्जन केंद्र पर आएगा तो उसे छन्ने से छानकर लिया जाएगा, ताकि गुणवत्तायुक्त अनाज की ही खरीद हो।