मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने पोस्ट किए आपत्तिजनक कंटेंट
मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का एक्स अकाउंट हैक हो गया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे अकाउंट से आने वाले पोस्ट पर क्लिक न करें और सावधानी बरतें।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया एक्स अकाउंट हैक हो गया। हैकर्स ने उनके अकाउंट से आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर दिए। साथ ही बायो में भी कांग्रेस लिख दिया। इसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
प्रहलाद पटेल ने इस बात की जानकारी देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'दोस्तों, मेरा X (ट्विटर)अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकांउट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा और परेशानी के लिए खेद है।'
फिलहाल प्रहलाद पटेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से वह आपत्तिजनक कंटेंट हट दिया गया है। उनकी टीम ने अकाउंट को रिकवर भी कर लिया है।लेकिन यह अभी भी बड़ा सवाल है कि आखिर वे कौन लोग हैं, जो लगातार मध्य प्रदेश के नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। जबकि मध्य प्रदेश साइबर पुलिस उनका पता लगाने में नाकाम रही है।