कोरोना : फेक न्यूज को लाइक, शेयर किया तो मिलेगा अलर्ट

कोरोना पर गलत जानकारी को खत्म करने के लिए फेसबुक ने नया फीचर जोड़ा है। फेसबुक कोविड-19 से जुड़ी गलत जानकारी लाइक या शेयर करने पर आपको अलर्ट मैसेज भेजेगा।

Publish: Apr 17, 2020, 11:48 PM IST

दुनिया भर में फेक न्यूज भयानक समस्या का रूप लेती जा रही है। इससे निपटना सरकारों से लेकर विभिन्न न्यूज संगठनों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। फेक न्यूज को फैलाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट्स का व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

यही वजह है कि हम ट्विटर और फेसबुक की ओर से फेक न्यूज से निपटने की दिशा में काम होता हुआ देख रहे हैं। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर गलत जानकारी को खत्म करने के लिए फेसबुक ने नया फीचर जोड़ा है। अब फेसबुक कोविड-19 से जुड़ी गलत जानकारी लाइक या शेयर करने पर आपको एंटी मिसइन्फॉर्मेशन मैसेज भेजेगा।

प्लेटफॉर्म से फर्जी जानकारी को हटाने और कोरोना वायरस से जुड़े ऐसे पोस्ट पर प्रतिक्रिया करने वाले यूजर्स को आगाह करने के लिए फेसबुक की ओर से ये अपडेट लाया गया है। इसके तहत फेसबुक की ओर से रिमूव किए गए कोरोना वायरस से जुड़े पोस्ट या किसी फेक पोस्ट पर जिन यूजर्स ने लाइक-कॉमेंट किया होगा, उन्हें फेसबुक एक अलर्ट भेजते हुए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की साइट पर जाने और सही जानकारी पर भरोसा करने की सलाह देगा। वह यूजर्स को ड्ब्ल्यूएचओ की साइट का लिंक भी देगा।

वहीं फेसबुक "गेट द फेक्ट" नामक न्यू अपडेट भी जल्द लॉन्च करेगा। इस अपडेट के बाद आप कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी फेसबुक की ओर से प्राप्त कर सकते हैं।

अलर्ट के साथ ही फेसबुक यूजर्स से परिवार के लोगों और दोस्तों को कोविड-19 से जुड़ी फेक न्यूज से बचाने में मदद करने को कहता है और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट का लिंक शेयर करता है। ऐसे में यूजर्स को जिम्मेदार बनाने और फेक न्यूज से निपटने की दिशा में फेसबुक का ये कदम काफी सराहनीय है।