सबसे पहले पटरी पर आएगी न्यूजीलैंड की इकॉनोमी!

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सफल रहा है और निवेश के लिए तैयार है.

Publish: May 09, 2020, 01:58 AM IST

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. वायरस का प्रसार रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ गई हैं और दुनिया एक गहरे आर्थिक संकट की कगार पर खड़ी है.

इस बीच न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में सफल रहा है और इस कारण न्यूजीलैंड निवेश के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है.

न्यूजीलैंड में इस सप्ताह कोरोना वायरस के केवल दो नए मामले सामने आए हैं. एक कड़े लॉकडाउन और बाकी तैयारियों की वजह से ऐसा संभव हो पाया है. हालांकि, इस दौरान देश की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप पड़ी रहीं.

देश में आर्थिक गतिविधियां अब धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं और अगले कुछ दिनों में ढील देने को लेकर प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न फैसला लेंगी.

Click: 90 हजार से  अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “हम गुणवत्तापरक निवेश का स्वागत करने के लिए तैयार हैं और स्वास्थ्य एवं व्यवसाय दोनों नजरियों से एक सुरक्षित माहौल देने में सक्षम हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “वायरस को नियंत्रित करने के बाद हम उस अवस्था में हैं जहां हम बाकी देशों के मुकाबले अपनी अर्थव्यवस्था को जल्द पटरी पर ला सकते हैं. हमारे पास यह एक रणनीतिक लाभ है.”

कोरोना वायरस संकट का सामना करने के लिए जेसिंडा आर्डर्न के नेतृत्व की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है. दुनिया भर के लोगों ने सोशल मीडिया पर हमेशा के लिए न्यूजीलैंड में बस जाने की इच्छा जताई है.