धर्म संसद हेट स्पीच मामले पर पाकिस्तान ने जताई चिंता, भारतीय राजनयिक को किया तलब

उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में दिए गए थे भड़काऊ भाषण, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या का आह्वान किया गया था, पाकिस्तान ने भारतीय मुसलमानों के प्रति जताई चिंता

Updated: Dec 28, 2021, 07:15 AM IST

इस्लामाबाद। उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुसलमानों के प्रति हेट स्पीच का मामला अब पाकिस्तान पहुंच गया है। पाकिस्तान ने सोमवार को इस्लामाबाद में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रभारी उच्चायुक्त को तलब किया। इस दौरान पड़ोसी मुल्क ने भारतीय मुसलमानों के प्रति चिंता व्यक्त की।

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा की, 'आज भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रभारी एम सुरेश कुमार उच्चायुक्त इस्लामाबाद में बुलाया और हिंदुत्व समर्थकों द्वारा भारतीय मुसलमानों के नरसंहार की बात करने को लेकर चिंता जताई। भारत के लिए यह बहुत ही निंदनीय बात है कि न तो आयोजकों ने कोई खेद व्यक्त किया है और न ही भारत सरकार ने उनकी निंदा की है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की है।'

विदेश कार्यालय ने कहा कि, 'भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की लगातार घटनाओं ने ‘इस्लाम को लेकर डर की बिगड़ती प्रवृत्ति’ को उजागर किया है। साथ ही भारत में मुसलमानों के भाग्य के बारे में एक गंभीर तस्वीर पेश की है। भारत से इन घृणास्पद भाषणों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ व्यापक हिंसा की घटनाओं की जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय करने की उम्मीद की जाती है।'

भारत भी कर चुका है तलब

बता दें कि भारत भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाली घटनाओं को लेकर कई बार पड़ोसी मुल्क के राजनयिकों को तलब चुका है। हाल ही में ग्रामीण पंजाब के रहीम यार खान क्षेत्र में एक हिंदू मंदिर पर हमले का का मामला सामने आया था। इसपर भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को तलब कर विरोध दर्ज कराया था।