बंगाली हस्तियों को जलील किया जा रहा, अमर्त्य सेन को EC का नोटिस मिलने पर भड़के अभिषेक बनर्जी

चुनाव आयोग ने नोबेल विजेता अमर्त्य सेन, क्रिकेटर मोहम्मद शमी और सांसद देव को SIR सुनवाई के लिए नोटिस भेजा है। TMC ने इसे बंगाल के नागरिकों और प्रतीकों का अपमान बताया है।

Updated: Jan 07, 2026, 05:21 PM IST

कोलकता। पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बंगाली हस्तियों को जलील करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने नोबेल विजेता अमर्त्य सेन, क्रिकेटर मोहम्मद शमी और सांसद देव को SIR सुनवाई के लिए नोटिस भेजा है। यह बंगाल के नागरिकों और प्रतीकों का अपमान है।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि SIR के नाम पर बंगाल के नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है अमर्त्य सेन, जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया, उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया है। यह बेहद दुखद है। उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को भी नोटिस भेजा है, जिन्होंने विश्व कप में भारत के लिए खेला था। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता देव को भी पत्र भेजा है। यह सभी को बदनाम करने और परेशान करने का प्रयास है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस भेजा है। पश्चिम बंगाल के CEO के अनुसार, यह गड़बड़ी BLO खुद ही सुलझा देगा और नोबेल पुरस्कार विजेता को व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होना पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि प्रोफेसर सेन को केवल एक ही नोटिस दिया गया है। उनके की ओर से जो गणना फॉर्म जमा किए गए, उनमें कुछ तार्किक विसंगतियां पाई गई थीं। इसी वजह उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया है। उनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है। इसलिए चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार संबंधित बीएलओ उनके घर जाकर उनकी सुनवाई करेगा।