कार्डियक अरेस्ट से वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन, 49 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। 49 वर्षीय अग्निवेश अस्पताल में भर्ती थे जहां अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई।
न्यू यॉर्क। वेदांता समूह के चेयरमैन और जाने-माने खनन उद्योगपति अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल का अमेरिका में निधन हो गया। 49 वर्षीय अग्निवेश की मौत अचानक आए कार्डियक अरेस्ट से हुई। इस दुखद खबर के सामने आते ही देश-विदेश में शोक की लहर दौड़ गई और राजनीतिक व उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
जानकारी के अनुसार, अग्निवेश अग्रवाल अमेरिका में स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। हादसे के बाद उन्हें न्यूयॉर्क के माउंट साइनाई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में सुधार के संकेत मिल रहे थे और परिवार को उम्मीद थी कि वह खतरे से बाहर आ रहे हैं। इसी बीच उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया जिसके बाद तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बेटे के निधन से टूटे अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा करते हुए इसे अपने जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया। उन्होंने लिखा कि परिवार को लग रहा था कि सबसे बुरा समय गुजर चुका है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने उनका बेटा उनसे छीन लिया। उन्होंने कहा कि कोई भी माता-पिता ऐसे नुकसान के लिए तैयार नहीं हो सकता और यह क्षति उन्हें अंदर तक तोड़ गई है जिसे समझने और स्वीकार करने में समय लगेगा।
अग्निवेश अग्रवाल के निधन की खबर के बाद राजनीतिक और औद्योगिक जगत से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पत्नी के साथ गहरा दुख जताते हुए लिखा कि वह इस त्रासद घटना से बेहद आहत हैं और अनिल अग्रवाल व उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दे।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अग्निवेश के निधन की खबर से वह अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति देने की कामना की। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस समाचार को बेहद दुखद बताया और कहा कि वह परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वे इस गहरे दुख से उबर सकें।
उद्योग जगत से भी संवेदनाएं सामने आईं। जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल ने अनिल अग्रवाल और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। बायोकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि अनिल अग्रवाल के शब्दों में गहरा दर्द साफ झलकता है और यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने अग्निवेश की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
अग्निवेश अग्रवाल अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े पुत्र थे। उन्होंने अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने फुजैराह गोल्ड की स्थापना की और उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। वह हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रह चुके थे। इसके अलावा वेदांता समूह की कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (टीएसपीएल) के बोर्ड में भी वह निदेशक के रूप में जुड़े हुए थे।




