ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए 100 करोड़ में सजा भोपाल, 15 देशों के 500 NRI भी होंगे शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 25 हजार मेहमान शामिल होंगे। करीब 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के बाद ये फाइनल आंकड़ा सामने आया है। समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे।

Updated: Feb 23, 2025, 03:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आगामी मेगा इंवेट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए दुल्हन की तरह तैयार है। यह आयोजन 24 और 25 फरवरी को होने वाला है। इस खास कार्यक्रम में प्रदेश में कई बड़े निवेश होंगे। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी समेत करीब 25 हजार मेहमान इसमें शामिल होंगे। इस समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करना है। इसके लिए भोपाल को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से सजाया गया है।

पीएम और मेहमानों के स्वागत के लिए कुल 33 करोड़ रुपए की लागत से भोपाल के 17 किमी हिस्से में लाइटिंग और पेंटिंग की गई है। VIP रोड, गौहर महल, बोट क्लब, एयरपोर्ट रोड, स्मार्ट सड़क की तो तस्वीर ही बदल गई है। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने सड़कों के लिए 70 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 

यह भी पढ़ें: GIS के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा मुश्किल, NSUI ने छात्रों के लिए की एंबुलेंस की व्यवस्था

उद्योगपति 23 फरवरी यानी, रविवार को ही भोपाल आ जाएंगे। ऐसे में एक दिन पहले सुबह से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा फोकस राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर मानव संग्रहालय के 17 किलोमीटर रूट पर है, लेकिन न्यू मार्केट, लिंक रोड नंबर-1, 2 और 3, होशंगाबाद रोड, एमपी नगर, भदभदा रोड, सैर सपाटा, वन विहार, पॉलिटेक्निक चौराहा, राजभवन, लाल परेड ग्राउंड की सड़क भी सज चुकी है।

जीआईएस के दो दिन पहले यानी, शनिवार को करीब 10 हजार कर्मचारी सुबह से कामों को अंतिम रूप देने में लगे रहे। नगर निगम के सफाईकर्मी सफाई में लगे रहे। वहीं, सड़क, पेवर ब्लॉक, सौंदर्यीकरण का काम भी हुआ। इस समिट में 25 हजार मेहमान शामिल होंगे। करीब 7 हजार रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के बाद ये फाइनल आंकड़ा सामने आया है। समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। MPIDC के मुताबिक, समिट में 20 हजार मेहमानों को शामिल करने का टारगेट था। ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने पर उनकी स्क्रूटनी की गई। जिसमें 7 हजार रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए हैं।

GIS में पहली बार 15 देशों के 500 एनआईआर यानी, प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। इनमें यूके, दुबई, हांगकांग, सिंगापुर और जापान से बड़ा प्रतिनिधिमंडल रहेगा। इसके चलते 'प्रवासी मध्यप्रदेश' समिट भी होगी। इस समिट में दुनियाभर में फैले प्रवासियों में 'फ्रेंडस ऑफ एमपी' टीम के सदस्यों की विशेष भागीदारी रहेगी। इस समिट की जिम्मेदारी ओवरसीज विभाग को दी गई है। समिट डेढ़ घंटे की होगी। बाकी समय में भोपाल, सांची, भीमबेटका, उदयगिरी समेत कई स्थानों पर उन्हें घुमाया भी जा सकता है। ताकि, वे अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को करीब से देख सकें।

जीआईएस में 24 और 25 फरवरी को कुल 7 डिपॉर्टमेंटल समिट होगी। उद्योगपति न्यू रिन्युएबल एनर्जी, आईटी एंड टेक्नोलॉजी, टूरिज्म, माइनिंग, एमएसएमई एंड स्टार्टअप, अर्बन डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट कर सकेंगे। सातवीं समिट को 'प्रवासी मध्यप्रदेश' नाम दिया गया है। यह एक तरह से मध्यप्रदेश के दुनियाभर में रहने वाले प्रवासियों का महाकुंभ जैसा ही रहेगा। ज्यादातर वे उद्योगपति शामिल होंगे, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए भोपाल में 108 टेंट की नई सिटी बनी है। इनमें 5 स्टार होटल्स जैसी सारी सुविधाएं हैं। एयर कंडिशनर से लेकर डबल बेड, लाइटिंग, वॉक के लिए बागीचा है, ताकि वे प्रकृति को करीब से जान सकेंगे। कलियासोत ग्राउंड के ठीक पीछे डैम और आसपास हरियाली का आकर्षक नजारा दिखाई देता है। टेंट सिटी से मेहमानों को समिट स्थल तक लाने ले जाने के लिए गाड़ियां मौजूद रहेंगी।