भोपाल: गोविंदपुरा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, खाली कराई गईं आसपास की दुकानें

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में दोपहर आग लगी। आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठ रही हैं। आग बुझाने के लिए 10-12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हैं।

Updated: Mar 01, 2025, 04:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग की लपटें 20 फीट ऊंची उठ रही थीं। 10-12 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान हुआ है। एक लोडिंग ऑटो समेत कई वाहन जल गए।

यह घटना जेके रोड स्थित टाटा और महिंद्रा शोरूम के पीछे वाली केमिकल फैक्ट्री में घटी। शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते भयंकर रूप ले लिया। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुरा, पुल बोगदा और फतेहगढ़ से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया। इससे आसपास के इलाकों में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।

आग लगने से फैक्ट्री में खड़ा एक लोडिंग ऑटो पूरी तरह जल गया। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर खड़ी कुछ बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। आग लगते ही फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। शोरूम के कर्मचारी भी बाहर निकल आए। आसपास की दुकानें भी खाली करा ली गईं। अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने कहा है कि अब स्थिति नियंत्रित है। आग पर काबू पा लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।