भोपाल में ड्रग माफिया शारिक मछली पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

भोपाल के अनंतपुरा कोकता में ड्रग तस्कर शारिक मछली और उसके परिवार के 50 करोड़ रुपये के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। शारिक और उसके भतीजे यासीन पर रेप, ब्लैकमेलिंग और ड्रग तस्करी जैसे गंभीर आरोप हैं। एक युवती ने शारिक पर यौन शोषण और वीडियो वायरल करने की शिकायत भी दर्ज कराई है।

Publish: Jul 30, 2025, 03:28 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| शहर के अनंतपुरा कोकता इलाके में ड्रग तस्कर शारिक मछली और उसके परिवार से जुड़े लगभग 50 करोड़ रुपये के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर बने फार्म हाउस, वेयरहाउस, फैक्ट्री और रिहायशी मकानों को जेसीबी मशीनों की मदद से गिरा दिया गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया की अगुवाई में 10 से 15 जेसीबी मशीनों ने अवैध ढांचों को ध्वस्त किया।

इस कार्रवाई में शकील अहमद, शरीफ अहमद, शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद, अताउल रहमान और इरशाद अहमद जैसे कब्जाधारियों के निर्माण शामिल थे। इन लोगों ने वार्ड-62 अनंतपुरा कोकता क्षेत्र की सरकारी जमीन पर फार्म हाउस, 40 हजार वर्गफीट का वेयरहाउस, एक अवैध मदरसा, तीन मंजिला कोठी और अन्य ढांचे खड़े कर लिए थे।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, गुना में डैम टूटने का खतरा, रेस्क्यू के लिए सेना बुलानी पड़ी

शारिक मछली का नाम उस वक्त सामने आया जब भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग के एक मामले में उसके भतीजे यासीन और शाहवर मछली को गैमन मॉल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस को तीन ग्राम एमडी ड्रग और एक देशी पिस्टल बरामद हुई।

यासीन के मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले, जिनमें युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा जा रहा था, साथ ही युवतियों के अश्लील वीडियो भी पाए गए। पुलिस रिमांड में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे राजस्थान से सड़क मार्ग से ड्रग्स लाकर भोपाल के पब और लाउंज में चुनिंदा ग्राहकों तक सप्लाई करते थे।

पूछताछ के दौरान एक युवती ने आगे आकर शारिक मछली पर भी ब्लैकमेलिंग, यौन शोषण और न्यूड फोटो-वीडियो वायरल करने के आरोप लगाए। पीड़िता ने आनंद नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में पूर्व मंत्री सचिन यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,पूरे प्रदेश में माफिया राज हावी हो चुका है चाहे ड्रग्स, शिक्षा, जमीन, शराब, रेत माफिया की बात करें यह सब माफिया सक्रिय हैं। सरकार के नुमाइंदे इन्हे पोषित और संरक्षित कर रहे हैं, इसीलिए इतने बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में माफिया राज फैल चुका है। इस तरीके की जब घटनाएं सामने आती है तो भारतीय जनता पार्टी का नेता या नुमाइंदा इसमें शामिल होता है। यह सरकार माफिया को संरक्षण देने का काम कर रही है और आगे बढाने का काम कर रही है।