मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, गुना में डैम टूटने का खतरा, रेस्क्यू के लिए सेना बुलानी पड़ी
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। श्योपुर, गुना, विदिशा और शिवपुरी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुना में कलोरा डैम की दीवार टूटी, वहीं कई जगह मंदिर और स्कूल डूबे। बच्चों को सरपंच के घर शरण लेनी पड़ी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भोपाल| मध्य प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। श्योपुर में सीप नदी उफान पर है, जिसके चलते मानपुर स्थित सरकारी अस्पताल में पानी भर गया और वहां भर्ती 12 मरीज फंस गए। राहत की बात यह रही कि एसडीईआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
गुना जिले में बीते 24 घंटे में करीब 12.92 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां कलोरा बांध की वेस्ट बीयर 15 फीट तक टूट गई है, जिससे बांध के पूरी तरह टूटने का खतरा बना हुआ है। आसपास के गांवों के डूबने की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने एनडीआरएफ और सेना की मदद ली है।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में अलर्ट जारी
विदिशा में बेतवा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रंगई क्षेत्र में स्थित बाढ़ वाले प्रसिद्ध गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है और नदी किनारे बने मंदिर आधे डूब गए हैं। भोपाल, नर्मदापुरम और अशोकनगर में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
शिवपुरी के कोलारस इलाके में पचावली गांव के 30 स्कूली बच्चे बाढ़ में फंस गए। ये बच्चे बस से स्कूल से घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण सरपंच के घर पर ही रुके हुए हैं। वहीं कोलारस के संगेश्वर गांव में लोग घरों की छतों पर टेंट लगाकर रह रहे हैं।
राज्य में कम दबाव वाले क्षेत्र और दो ट्रफ लाइनों के सक्रिय होने से लगातार तेज बारिश हो रही है। मंगलवार को श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ और कई रास्ते बंद हो गए। यह मौसम प्रणाली बुधवार को भी प्रभाव में रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ जिलों में अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भी भारी बारिश की संभावना है और यहां 4.5 इंच तक वर्षा हो सकती है।
मंगलवार को राज्य के 32 जिलों में बारिश दर्ज की गई। रायसेन में 9 घंटे में 4.5 इंच पानी गिरा। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर और सागर में 1.2 इंच, जबकि नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में लगभग 1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा उज्जैन और श्योपुर में करीब तीन चौथाई इंच, तथा इंदौर, शिवपुरी और जबलपुर में आधा इंच पानी बरसा। बैतूल, खंडवा, रतलाम, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, देवास सहित कई अन्य जिलों में भी तेज बारिश जारी रही।