ग्वालियर: क्लिनिक खुलने का इंतजार कर रहे थे बुजुर्ग, बैठे-बैठे हार्ट अटैक से हुई मौत
मृतक बुजुर्ग शांति नगर स्थित डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने गए थे। क्लिनिक बंद होने के कारण वे बाहर पटिया पर बैठकर इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

ग्वालियर। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ग्वालियर में दो दिन में हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत हो गई।
ग्वालियर में एक डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने गए बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुजुर्ग का नाम मुनीर बेग है। वह 'बाबन पाएगा' इलाके के रहने वाले थे। बीमार होने पर नई सड़क, शांति नगर स्थित डॉक्टर की क्लिनिक पर दवा लेने गए थे। क्लिनिक बंद होने के कारण वे बाहर पटिया पर बैठकर इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
ये जिंदगी के मेले
— Dev Shrimali (@DevShrimali8) March 21, 2025
कभी कम न होंगे
अफ़सोस हम न होने
देखिये ग्वालियर मे एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत का लाइव वीडियो pic.twitter.com/8NBGgUMJl0
इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बुजुर्ग सीने पर हाथ रखकर पहले आधा झुकते हैं और फिर पूरी तरह गिर जाते हैं। कुछ सेकेंड तक वे एक हाथ के सहारे टिके रहे, लेकिन फिर वहीं पत्थर पर लेट गए। कुछ देर तक उनके हाथ-पैर हिलते दिखे, लेकिन फिर वे बिल्कुल शांत हो गए। उन्हें इस तरह गिरता देख आसपास के लोग तुरंत वहां इकट्ठा हो गए और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इससे पहले ग्वालियर के टेकनपुर में स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी के कमांडो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा को बुधवार देर रात हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया। बताया गया कि बीती रात शर्मा को बेचैनी महसूस हुई थी। उनके परिजन पहले उन्हें अकादमी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर ग्वालियर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने गहराई से जांच कर आईजी राजेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया।