10 साल की सजा सुनते ही भोपाल कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, हत्या की कोशिश मामले में पाया गया था दोषी

जैसे ही न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया, टिंगू कोर्ट से भाग गया। जबकि उसके साथी राजा खान को सबूत न होने की वजह से बरी कर दिया गया।

Updated: Jul 01, 2025, 09:16 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां हत्या की कोशिश के एक मामले में आरोपी को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई। हालांकि, सजा सुनते ही आरोपी कोर्ट से फरार हो गया।

आरोपी की पहचान आसिफ खान उर्फ टिंगू उर्फ अरमान के रूप में हुई है। एक युवक को चाकू मारने के आरोप में अदालत ने उसे ने 10 साल की सजा सुनाई। उसके साथी राजा खान को सबूत न होने की वजह से बरी कर दिया गया। जैसे ही न्यायाधीश नीलू संजीव श्रृंगीऋषि ने फैसला सुनाया, टिंगू कोर्ट से भाग गया।।

टिंगू के फरार होते ही कोर्ट में अफरातफरी मच गई।कोर्ट के कर्मचारियों ने उसे आसपास ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिला। ऐसे में न्यायाधीश ने आरोपी के खिलाफ नया केस दर्ज करने का आदेश दिया। एमपी नगर थाना में इसकी सूचना ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा की गई है। 

दरअसल, 23 अप्रैल 2021 की सुबह करीब 4 बजे, फरियादी शाहरूख खान को भोपाल के कालीबाड़ी बरखेड़ा इलाके में टिंगू और उसके साथी राजा खान ने ₹1000 न देने पर चाकू और धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया था। शाहरुख को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर गोविंदपुरा थाना पुलिस हमीदिया अस्पताल पहुंची और शाहरुख की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया। इसके बाद मामला कोर्ट में चला।