सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

घटना के समय पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। इसी दौरान फंदा टोल के पास पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

Updated: Jan 30, 2025, 01:28 PM IST

भोपाल। सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जीतू पटवारी की कार को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा फंदा टोल टैक्स के पास हुआ। गनीमत रही कि हादसे में जीतू पटवारी बाल बाल बच गए। जीतू पटवारी को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल जा रहे थे। भोपाल में उन्हें शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होना था। सुबह करीब 10:45 बजे उनकी फॉरच्यूनर गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी। जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय पुलिस और जिला कांग्रेस कमेटी को तत्काल हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और ट्रक चालक को हिरासत में लिया है।

हादसे के बाद पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल के लिए रवाना हो गए। सीहोर कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आरंभिक जानकारी के अनुसार भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था। इस दौरान जीतू पटवारी की गाड़ी को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें चोट नहीं आई है। कोतवाली टीआई ने बताया कि मामले में घटना स्थल खजूरी थाना क्षेत्र है, इसलिए मामले में जांच वहां की पुलिस कर रही है।

हादसे की जानकारी सोशल मीडिया पर आते ही हंगामा मच गया। जीतू पटवारी का एक्सीडेंट हादसा है या कोई षड्यंत्र, कांग्रेस ने ये सवाल भी पूछा है। एक्स पर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख अभय तिवारी ने इस बात की आशंका जताई है। उन्होंने लिखा मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के वाहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मारी है। भगवान का शुक्र है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री जी, यह महज हादसा है या कोई षड्यंत्र/चेतावनी? कहीं मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख की सुरक्षा से आपकी सरकार कोई समझौता तो नहीं कर रही है? आशा है गृहमंत्री होने के नाते आप आज ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सुरक्षा रिव्यू करेंगे और इसे और पुख्ता करने के लिए आवश्यक कदम उठाएँगे।'