जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सेना ने एक आतंकी को किया ढ़ेर, तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और तीन सैन्यकर्मी घायल हो गए।

Publish: Sep 08, 2025, 01:23 PM IST

कुलगाम। जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सोमवार तड़के आतंकियों और भारतीय सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। सुबह-सुबह गुड्डर के जंगलों में हुए इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन गुड्डर का नाम दिया है। इस ऑपरेशन में सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि, इस ऑपरेशन के दौरान सेना के तीन लोग घायल हो गए। इनमें एक जेसीओ समेत दो जवान शामिल हैं। 

सेना को गुड्डर के जंगलों में लशकर के दो आतंकियों के होने की खबर मिली थी। जिसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस, सेना की 9आरआर और सीआरपीएफ की एक ज्वाइंट टीम इलाके में आतंकियों की खोज में जुट गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना की मौजदूगी से घबराकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद सेना के जवानों की ओर से भी गोलीबारी शुरु कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया। 

यह भी पढ़ें: MP: पीथमपुर में बड़ा हादसा, ऑयल कंपनी में गैस लीकेज, 3 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

ऑपरेशन गुड्डर के एक दिन पहले यानी रविवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में घुसपैठिए ने बताया कि उसका नाम सिराज खान है और वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला है। रविवार रात करीब 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनान बीएसएफ के जवानों ने उसे देखा। कुछ राउंड फायरिंग के बाद बॉर्डर फेंसिंग के पास जवानों ने उसे धर दबोचा था।