भोपाल में एक दिन में मिले 24 कोरोना संक्रमित

शुक्रवार शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरे 24 घंटों में भोपाल में कोरोना संक्रमित 24 नए मरीज मिले है। मध्‍यप्रदेश में अब तक 451 लोग संक्रमित और 36 मौतें हो चुकी हैं।

Publish: Apr 11, 2020, 11:24 AM IST

भोपाल। मप्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार शाम तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गुजरे 24 घंटों में भोपाल में कोरोना संक्रमित 24 नए मरीज मिले है। दोपहर 12 बजे तक 14 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव और शाम 7 बजे  प्राप्त रिपोर्ट में 10 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में अभी तक 119 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

कोरोना संक्रमण से मध्‍यप्रदेश में अब तक 451 लोग संक्रमित और 36 मौतें हो चुकी हैं। विदिशा में एक दिन में 11 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को तब्लीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया। 10 भारतीयों के भी संगठन से संबंध पाए गए। विदेशियों के रहने का इंतजाम करने वाले 13 अन्य पर केस दर्ज किया गया है।

चौरई तहसील के खैरीखुर्द गांव में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात पुलिस गश्त कर रही थी, इसी दौरान खैरी की मस्जिद में धारा 144 लागू होने के बावजूद सामूहिक नमाज अदा की जा रही थी, इसमें गांव का सरपंच भी शामिल था। कोरोना से ज्यादा प्रभावित 20 जिलों के 46 हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील किया जा रहा है। इनमें भोपाल, इंदौर और उज्जैन को पहले ही सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।