भोपाल में दो जूनियर डॉक्‍टरों को भी कोरोना

Publish: Apr 11, 2020, 01:37 AM IST

corona virus
corona virus

भोपाल। मप्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। भोपाल में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों में कोरोना फैला है। इंदौर में गुरुवार को एक डॉक्‍टर की मौत के बाद अब भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना से पॉजिटिव पाई गई है।

गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। दोनों पॉजीटिव जूनियर डॉक्टर पीएसएम और स्त्री रोग विभाग में कार्यरत हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जीएमसी में सुरक्षा प्रबंधन सुधारे जा रहे हैं।

सुबह प्राप्‍त रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। अभी भी इंदौर में सबसे ज्‍यादा 229 कोरोना संक्रमित लोग हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या बढ़ कर 453 हो गई है। मौत भी सबसे ज्‍यादा इंदौर में हुई हैं। इंदौर में 23, उज्‍जैन में 5, खरगोन में 2 तथा भोपाल, देवास व छिंदवाड़ा में 1-1 व्‍यक्ति की मौत हुई है।