भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, 7-8 घंटे में पूरा होगा सफर
भोपाल से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे अक्टूबर महीने से भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन करेगा। रेलवे शुरूआत में इसे चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में चलाएगा। आगे कुछ माह बाद स्लीपर वर्जन में चलाने की तैयारी भी है।

भोपाल। शहर से लखनऊ के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे अक्टूबर महीने से भोपाल से लखनऊ के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का संचालन करेगा। रेलवे शुरूआत में इसे चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में चलाएगा। आगे कुछ माह बाद स्लीपर वर्जन में चलाने की तैयारी भी है। इससे दोनों राजधानियों के लोगों को तेज, सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
बता दें इस समय भोपाल से लखनऊ के बीच सीमित ट्रेनें ही चलाई जा रही है। ऐसे में कई यात्रियों के टिकट वेटिंग में ही रह जाते हैं। जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी होती हैं। खासकर स्लीपर और एसी श्रेणियों में। ऐसे में वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच उन सभी यात्रियों को फायदा होगा। जो कम समय में अपनी यात्रा पूरी करना चाहते हैं। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि “प्रारंभिक रूप से भोपाल से लखनऊ के लिए कोच का अलॉटमेंट कर दिया है” अब आगे रेलवे मंत्रालय के आदेश का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: भोपाल में आज ठप रहेंगी टैक्सी और ऑटो सेवाएं, रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली के विरुद्ध चालकों का हड़ताल
भोपाल से लखनऊ की दूरी 590 किलोमीटर है। जो इस समय ट्रेनें इसे पूरी करने में 9-11 घंटे का समय लेती है। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस इसे 7-8 घंटे में पूरी करेगी। जिससे डेढ़ घंटे के लगभग समय बचेगा। भोपाल-लखनऊ के बीच अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह से ट्रेन दौड़ना शुरू करेगी। ट्रेन का रैक सितंबर के पहले माह में भोपाल आएगा। और फिर 10-15 दिन का ट्रायल रन होगा। ट्रायल के सफल रहने और रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद अक्टूबर माह से सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा।