संसाधनों की कमी से एक और डॉक्टर ने हारा जीवन
इंदौर में तीसरे डॉक्टर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। अब तक इंदौर में कुल 30 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इस तरह इंदौर देश में सबसे ज्यादा 11 फीसदी मौत वाला शहर बन गया है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में शनिवार सुबह तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब इंदौर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 30 पर पहुंच गयी है। यहां मास्क व व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के अभाव में काम कर रहे मप्र के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर जान संकट बन आया है। इंदौर में तीन दिनों में तीसरे डॉक्टर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। अब तक इंदौर में कुल 30 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इस तरह इंदौर देश में सबसे ज्यादा 11 फीसदी मौत वाला शहर बन गया है। यहां राष्ट्रीय औसत से तीन गुना अधिक मौत हुई है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जडिया ने कहा कि सुबह प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 14 नए मरीज और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस प्रकार कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 249 हो गई है।