देवास: ट्रांसफार्मर सुधार रहे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, नेशनल हाईवे पर शव रखकर बैठे परिजन

देवास में ट्रांसफार्मर सुधारने बिजली के खंभे पर चढ़े बिजली कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गईं। घटना शनिवार शाम की है। मृतक का नाम महेंद्र सिंह राजपूत है वह चापड़ा इलाके का रहना वाला है। हादसे की बात मृतक के परिजनों ने देवास-बैतूल नेशनल हाईवे पर शव रख कर 1 किमी चक्काजाम किया।

Publish: Jul 27, 2025, 02:57 PM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

देवास। बिजली विभाग बारिश के मौसम में मेंटेनेंस पर अधिक ध्यान देता है। तेज हवा-आंधी चलने से‌ रहवासी इलाके, राजमार्ग पर तार टूट जाते या कनेक्शन ढीला पड़ जाता है। हालांकि इस दौरान बिजली कर्मी हादसे की चपेट में भी आ जाते हैं। देवास में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल ट्रांसफार्मर सुधारने बिजली के खंभे पर चढ़े बिजली कर्मचारी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गईं।  

घटना शनिवार शाम की है। मृतक का नाम महेंद्र सिंह राजपूत है वह चापड़ा इलाके का रहना वाला है। हादसे की बात मृतक के परिजनों ने देवास-बैतूल नेशनल हाईवे पर शव रख कर 1 किमी चक्काजाम किया। थोड़ी देर में परिवार के कई संबंधी, आसपास के लोग भी यहां पहुंचे। विद्युत विभाग और प्रशासन के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाए। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल हटाने तथा मृतक की पत्नी को 1 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: MP में दवाइयों पर अब से नहीं मिलेगी छूट, नियमों के उल्लंघन पर कैंसिल होगा रजिस्ट्रेशन

घटना की जानकारी लगते हैं स्थानीय पुलिस यहां पहुंची, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। शनिवार को महेंद्र इंदौर रोड पर वैष्णो ढाबे के सामने ट्रांसफार्मर पर सुधार कार्य कर रहा था। जिसके बीच में उसे तेज झटका लगा ओर उसकी मौके पर ही जान चली गई। हालांकि परमिट के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी, लेकिन इसके बावजूद करंट चालू था। जिससे बड़ा हादसा हो गया।