उपचुनाव के पहले शिवराज सरकार का बड़ा फैसला आज

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Oct 19, 2021, 02:55 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

आदिवासियों के घर तक पहुंचेगा राशन

उपचुनाव के पहले शिवराज सरकार प्रदेश वासी वर्ग को बड़ी सौगात देने जा रही है। इसके तहत 89 आदिवासी विकास खंडों में राशन आपके द्वार योजना को लागू किया जाएगा। इसमें  खाके आदिद्यान्न गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए आदिवासियों को ही बैंक से ऋण दिलाकर वाहन खरीदवाए जाएंगे। 


बीजेपी सरकार में किसान ज्यादा परेशान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए सभा में कहा कि आज बीज, खाद और बिजली किसानों के लिए प्रमुख समस्या बन गई हैं। भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत आसमान को छू रही हैं।


सहकारी बैंकों ने बड़े किसानों को बांटी खाद

किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। प्रदेश में 3400 सहकारी संस्थाओं ने बड़े किसानों को खाद भी बांट दिया और उसकी आनलाइन एंट्री भी नहीं की, जिससे पीओएस पर खाद का आवंटन उतना ही दिख रहा है।