पन्ना कलेक्टर को दिलाएं बीजेपी की सदस्यता, गोविंद सिंह ने लिखा वीडी शर्मा को पत्र
पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र का वीडियो हुआ था वायरल, लोगों से बीजेपी के समर्थन की की थी अपील

भोपाल। पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र के बयान पर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमले कर रही है। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र को भाजपा की सदस्यता दिलाने की मांग की है।
गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को लिखे पत्र में संजय मिश्र के बयान के हवाला देते हुए कहा है कि उनके बयान की निपुणता यह बता रही है कि वह किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की तुलना में भाजपा संगठन का कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाएं। इसके साथ ही उनके कार्यालय में बीजेपी का अस्थाई कार्यालय भी खुलवाएं।
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को भाजपा की सदस्यता दिलाने के संबंध में पत्र..... pic.twitter.com/1WPcjGen5D
—