राजपूत हॉस्टल में लाठीचार्ज के विरोध में हरदा बंद, नहीं खुली दुकानें, शहर में भारी पुलिस बल तैनात
शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से सहयोग की अपील की, जिसे व्यापक समर्थन मिला। आज सुबह से ही अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं।

हरदा। राजपूत परिषद के आह्वान पर शनिवार को हरदा बंद रखा गया है। यह बंद 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में हुई पुलिस लाठीचार्ज की घटना के विरोध में किया गया है। बंद को नगर के तमाम व्यापारियों ने स्वेच्छा से समर्थन दिया है। शहर में सभी दुकानें बंद हैं। वहीं, बड़ी संख्या में पुलिसबल की भी तैनाती की गई है।
शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से सहयोग की अपील की, जिसे व्यापक समर्थन मिला। आज सुबह से ही अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं। हरदा की कृषि उपज मंडी में बंद का असर देखने को मिला है। यहां सुबह 11 बजे होने वाले भाव व्यापारियों के द्वारा दोपहर 2 बजे किए जाएंगे। किसान नीलामी का इंतजार कर रहे हैं। मंडी प्रशासन ने किसानों से दोपहर 2 बजे से नीलामी शुरू करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें: उमा भारती ने फिर फोड़ा बम, व्यापम घोटाले में नाम आने पर करी सीबीआई जाँच की माँग
मुख्य बाजार घंटाघर क्षेत्र के अलावा नारायण टॉकीज क्षेत्र,परशुराम चौक, गुर्जर बोर्डिंग ,सहित नया बस स्टैंड पर भी सभी दुकानें बन्द हैं। बंद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निर्दोष छात्रों और युवाओं पर बल प्रयोग किया, जो पूरी तरह गलत था।
राजपूत समाज की मांग है कि लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। विरोध स्वरूप आज दोपहर में ‘न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल होंगे। युवा राजपूत परिषद के अजय सिंह राजपूत ने बताया कि, हमें सभी वर्गों, समाजों और जातियों का समर्थन मिल रहा है। हम आज शांतिपूर्ण तरीके से न्याय यात्रा निकालेंगे।
बता दें कि हरदा पुलिस पर राजपूत समाज के हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने का आरोप है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह भी हरदा पहुंचे थे। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और जांच के लिए न्यायिक आयोग गठन करने की मांग की है।