छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को लगा जोर का झटका, सरकार ने बढ़ाई बिजली की कीमतें
छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली में 1.89 फीसदी दर की वृद्धि की है। जिससे बिजली 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी। वहीं गैर घरेलू उपभोक्ता कनेक्शन के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल राज्य विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली में 1.89 फीसदी दर की वृद्धि की है। जिससे बिजली 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी। वहीं गैर घरेलू उपभोक्ता कनेक्शन के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। जिससे आम लोगों को अब ज्यादा दरों पर बिल देना होगा। जिनसे उनकी जेब पर भारी असर पड़ेगा।
बिजली की नई दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं। यह सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर लागू होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वाम चरमपंथ प्रभावित जिलों में संचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए, मोबाइल टॉवर्स को ऊर्जा प्रभार में 10% छूट का प्रावधान रहेगा। साथ ही कहा गया कि राज्य के ग्रामीण अथवा बस्तर और दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण सहित सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकारण क्षेत्र में संचालित अस्पताल, नर्सिंग होम और जांच केन्द्रों के प्रचलित विद्युत दरों के ऊर्जा प्रभार में दी गई पांच फ़ीसदी की छूट जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: CG: कवर्धा में दर्दनाक सड़क हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, 5 मजदूरों की मौत
बिजली उपभोक्ता के लिए पुरानी दरें 0 से 100 यूनिट पर 3.90 पैसे प्रति यूनिट थी। जिसे अब 4.10 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। पहले 101 से 200 यूनिट तक बिल पर 4.10 पैसे प्रति यूनिट में वृद्धि करके 4.20 पैसे प्रति यूनिट की गई। वहीं 0.10 से 0.20 % बढ़ी हुई दर का असर राज्य के 60 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। बता दें प्रदेश में बिजली उत्पादन, पारेषण ऑर्पित्रण तीन सरकारी कंपनियां बिजली सेवाओं का प्रबंध करती हैं।