आखिर क्यों शिवराज सिंह चौहान हाथ जोड़ कर चुपचाप चल दिए

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Oct 23, 2021, 02:52 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

किसानों की परेशानी पर सीएम की चुप्पी

प्रदेश में इन दिनों किसान खाद और यूरिया को लेकर परेशान हैं। कई जिलों में किसान इसके लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब इस बारे में पूछा गया तो सवालों को अनसुना कर वे हाथ जोड़कर आगे निकल गए।

जोबट में दलबदल बन रहा मुद्दा

उपचुनाव में सार्वजनिक रूप से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अंदर असमंजस है। जोबट में दलबदल पर चर्चा आम है। यहां इसी मुद्दे पर आरोप और सफाई दी जा रही है।


एमपी में महुआ शराब से कमाई की जुगत

प्रदेश में देशी और विदेशी शराब के साथ हैरिटेज शराब महुआ का नया ब्रांड छह महीने में बाजार में आ जाएगा। इससे सरकार करीब 300 करोड़ कमाएगी।