रीवा के संजय गांधी अस्पताल में गुंडागर्दी, मां का एक्सरे कराने आए बेटे की भी हड्डियां तोड़ी

बताया जा रहा है कि मामूली विवाद होने पर रेडियोलॉजी विभाग के स्टाफ ने युवक को एक्स-रे रूम में बंद कर इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया।

Updated: Mar 09, 2025, 07:18 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में गुंडागर्दी की शर्मनाक तस्वीरें सामने आई है। यहां, अपनी मां का इलाज कराने आए एक बेटे को एक्स-रे रूम के कमरे में बंद कर तब तक पीटा गया, जब तक लड़का बेहोश नहीं हो गया। बताया जाता है कि मारपीट करने वालों में एक्स-रे डिपार्टमेंट की दो लड़कियां भी शामिल थी। मारपीट के बाद अस्पताल प्रबंधन ने लड़के का सीटी स्कैन कराया है।

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक रीवा के संजय गांधी अस्पताल में अपनी मां का एक्स रे कराने के लिए भाई-बहन अपनी मां के साथ तीमारदार बनकर आए। इस दौरान मामूली विवाद होने पर रेडियोलॉजी विभाग के स्टाफ ने युवक को एक्स-रे रूम में बंद कर बुरी तरह से पीटा। मारपीट से भाई के बेहोश होने के बाद बीच बचाव करने आई बहन को भी पीट दिया गया। 

यह भी पढ़ें: MP: शासकीय हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में चूहों का आतंक, वीडियो सामने आने पर मचा हड़कंप

इस घटना में बेहोश हुए युवक की बहन ने बताया कि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिटाई के बाद लंबे समय तक भाई को होश नहीं आया था। वहीं, घटना के बाद अब अस्पताल प्रबंधन कमेटी बनाकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहा है। संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। हालांकि, उनकी नजर में पीड़ित ही गुनहगार है। लेकिन, उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि मारपीट में दो लड़कियां (नर्स स्टाफ) भी शामिल थी। वहीं, इस पूरे मामले पर संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि कमेटी बनाकर सीसीटीवी और तमाम बातों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।