खंडवा स्टेशन के पास टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, मुंबई दिल्ली रूट पर परिचालन प्रभावित
इसमें मालगाड़ी का इंजन आगे निकल गया था। लेकिन इंजन वाला डिब्बा हवा में ही लटक गया। इस दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे हवा में गोते लगाते नजर आए। हालांकि लोको पायलेट की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा स्टेशन पर मंगलवार रात एक भीषण रेल हादसा होते-होते बच गया। दरअसल दिल्ली से मुंबई जा रही मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले डाउन यार्ड टर्निंग पॉइंट पर बेपटरी हो गई। इसमें मालगाड़ी का इंजन आगे निकल गया। लेकिन इंजन वाला डिब्बा हवा में ही लटक गया।
इस दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे हवा में गोते लगाते नजर आए। हालांकि ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया वरना कोई भी अनहोनी हो सकती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को भांपते हुए बेपटरी हुई मालगाड़ी को रोकने के लिए लोको पायलेट ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, और न ही कोई जनहानि हुई, लेकिन इस हादसे का असर मुंबई से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन रूट्स पर पड़ा है, जिससे रूट की ट्रेनों के संचालन में मुश्किल आई।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक सुरेंद्र पटवा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, चेक-बाउंस केस में जारी हुआ अरेस्ट वारंट
मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह ट्रेन की लंबाई का अधिक होना बताया गया है। मालगाड़ी के डिब्बों की लंबाई औसत से अधिक होने से टर्निंग के दौरान ट्रेन का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह हादसे का शिकार हो गई। हालांकि, हादसे की शिकार हुई मालगाड़ी में कोई जनहानि नहीं हुई।