नर्मदापुरम में सूदखोरों की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, भाजपा नेता के बेटे समेत 8 पर FIR दर्ज
नर्मदापुरम में सूदखोरों के दबाव से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार को यशराज होटल के एक कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला।

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली। रविवार को यशराज होटल के रूम में उसका शव फंदे पर लटका मिला था। मृतक ने 3 पेज के सुसाइड नोट में 8 लोगों के नाम लिखकर आईपीएल सट्टे का जिक्र किया है। पुलिस ने देर रात भाजपा नेता के बेटे समेत 8 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के बेटे विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, युवा नेता राकेश रघुवंशी, विवेक ठाकुर, भैय्यू सराठे, ऋषि सराठे, नितिन मालवीय और सौरभ शर्मा को आरोपी बनाया है। विक्की शिवहरे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी शहर के चर्चित चेहरे हैं। सभी फरार हैं।
यह भी पढे़ं: MP: खस्ताहाल सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को खाट पर ले गए परिजन
थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट और परिजन के बयान के अनुसार 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। किसकी क्या भूमिका है ये गिरफ्तारी और जांच के बाद क्लीयर होगा। अमित दीवान के सुसाइड केस में सोमवार को यूथ कांग्रेस के नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शशांक बेस समेत अन्य नेता भी देहात थाना पहुंचे। शशांक बेस ने बताया कि अमित दीवान यूथ कांग्रेस में विधानसभा उपाध्यक्ष था।
जानकारी के मुताबिक अमित दीवान मोबाइल शॉप पर काम करता था। शनिवार दोपहर को उसने यशराज होटल में रूम लिया। यहां वह रातभर रहा। सुबह चेकआउट के दौरान जब अमित बाहर नहीं आया तो होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी।
करीब आधे घंटे बाद फिर दरवाजा खटखटाया। जब कोई हलचल नहीं हुई तो होटल मैनेजर ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही अमित खिड़की के पास फांसी के फंदे पर लटका दिखा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।परिजन ने अमित का शव मीनाक्षी चौक पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन की मांग थी कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र हुआ है, उन पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन ने जाम खोला और शाम को अंतिम संस्कार किया गया।