MP: शासकीय हॉस्पिटल के शिशु वार्ड में चूहों का आतंक, वीडियो सामने आने पर मचा हड़कंप
मंडला जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड में चूहों की मौजूदगी का एक भयावह वीडियो वायरल हुआ, जिससे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई।

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड से विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां मरीजों के बेड से लेकर पास में रखी टेबल पर बड़ी संख्या में चूहे नजर आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि शिशु वार्ड में भी कई चूहे नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को अस्पताल में कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उन्होंने चूहों के आतंक पर कड़ी नाराजगी जताई। मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई और तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: भोपाल विकास प्राधिकरण के CEO बने मंत्री प्रहलाद पटेल के दामाद, रुही खान को MSME की जिम्मेदारी
मंत्री ने कलेक्टर को इस मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है। साथ ही दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन इस तस्वीर ने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल के रख दी है। अस्पताल में एक महिला मरीज के परिजनों का कहना है कि यहां चूहों का आतंक है और रात के समय तो यह चूहे खाना तक खींचकर ले जाते हैं।
Developmental model in Madhya Pradesh: Rat terror in the pediatric ward of Mandla district hospital. Mandla is a tribal dominated district.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 8, 2025
Patients say that rats are not only creating trouble, but also pose threat to the safety of newborn babies. pic.twitter.com/gQ3sSGLqbT
यह मामला इसलिए भी बेहद गंभीर है क्योंकि अस्पताल के बच्चा वार्ड में चूहों का आतंक है। वार्ड में भर्ती छोटे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। बच्चा वार्ड में चूहे बिना डर के इधर-उधर घूमते हैं। ये चूहे बच्चों के बिस्तरों तक पहुंच रहे हैं। इससे बच्चों की जान को खतरा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वार्ड में हर तरफ चूहे ही चूहे नजर आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन इस समस्या से अनजान बना हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं।