भोपाल में भीषण सड़क हादसा, थार ने चार बाइकसवार को रौंदा, 2 की मौके पर हुई मौत

भोपाल के अरवलिया जोड़ बायपास पर दिवाली की रात तेज रफ्तार लाल थार ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद थार का ड्राइवर साथियों के साथ जीप में बैठकर फरार हो गया।

Publish: Oct 21, 2025, 01:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में दिवाली की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अरवलिया जोड़ बायपास पर तेज रफ्तार रेड थार ने बाइक सवार चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

यह भी पढ़ें:दीवाली की रात आतिशबाजी से जहरीली हुई दिल्ली की आबोहवा, कई इलाकों में AQI 400 पार

यह हादसा सोमवार देर रात ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक पर सवार चार युवक बायपास से गुजर रहे थे तभी सामने से आ रही लाल रंग की थार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कई मीटर तक घिसटती चली गई और दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच थार का चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर पास में चल रही एक जीप में सवार होकर साथियों के साथ फरार हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लाल थार को घेर लिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें:मशहूर बॉलीवुड अभिनेता असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात काबू में लिए और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अब गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने मृतकों के लिए न्याय की मांग करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने बताया कि हादसे से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त थार किसकी थी और उसमें कितने लोग सवार थे। पुलिस का कहना है कि वाहन मालिक और ड्राइवर की पहचान जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Diwali 2025: खतरा बना देसी पटाखा गन, भोपाल में 23 लोगों की आंख-चेहरे झुलसे