रीवा में जर्जर सड़क के कारण नहीं पहुंची एंबुलेंस, बीमार बुजुर्ग को बांस पर लादकर 2 किमी चले परिजन

रीवा में एक बुजुर्ग को बांस पर लेटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस बुजुर्ग के घर तक नहीं पहुंच पाई थी।

Publish: Aug 12, 2025, 10:09 AM IST

Photo Courtesy: MP Breaking News
Photo Courtesy: MP Breaking News

रीवा। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं कि अभी भी कमी देखने को मिलती है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपने स्तर पर व्यवस्था कर आपातकालीन स्थिति के दौरान काम करना पड़ता है। मध्य प्रदेश के रीवा में एक बुजुर्ग को बांस पर लेटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। गांव में पक्की सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस बुजुर्ग के घर तक नहीं पहुंच पाई थी। 

मामला गंगेव ब्लॉक के आलमगंज गांव में सोमवार का है। इसके बाद परिजनों ने यह समाधान ढूंढ़ निकाला। लेकिन बुजुर्ग एम्बुलेंस तक ले जाते वक्त रास्ते में दर्द से परेशान दिखा। परिजन ने जानकारी दी की सुबह जमुना पाठक (90) वर्ष की तबीयत बिगड़ गई थी। 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर ने कच्ची और खराब रोड के कारण घर से 2 किलोमीटर दूर पर ही एंबुलेंस खड़ी कर दी।

यह भी पढ़ें: अनूपपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बाइक को टक्कर मारकर मकान में घुसी, पांच की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

फिलहाल बुजुर्ग को संजय गांधी अस्पताल में एडमिट किया गया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं बुजुर्ग के परिवार में से रमेश पाठक ने बताया कि चाचा की अचानक शुगर कम हो गई थी। बीपी भी एबनॉर्मल थीं। जिससे परेशानी पड़ गई। परिवार लगातार बढ़ रहे कार्डियक अरेस्ट के मामले से भी घबरा गया। उन्होंने रमेश को बस बिल्ली और एंबुलेंस के सारे अस्पताल तक पहुंचाया।

स्थानीय निवासी शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि गांव की सड़के इतनी जर्जर है कि घुटनों तक कीचड़ वाले पानी से होकर जाना पड़ता है। इन सड़कों पर चारपाई को संभालना भी मुश्किल भरा काम है।