सीधी में अतिथि शिक्षक को छात्रों ने लाठी-डंडों से पीटा, परीक्षा में नकल करने से रोका था
सीधी के एक सरकारी स्कूल में 3 छात्र परीक्षा में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। अतिथि शिक्षक भरत लाल तिवारी ने उन्हें चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें कक्षा से बाहर जाने को कहा। इससे छात्र नाराज हो गए थे।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में छात्रों द्वारा शिक्षक को लाठी डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चीटिंग करने से रोकने पर नाराज छात्रों ने शिक्षक की बुरी तरह पिटाई की। बताया जा रहा है कि सीधी के एक सरकारी स्कूल में 3 छात्र परीक्षा में मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। शिक्षक द्वारा रोकने पर छात्र भड़क गए और मारपीट पर उतर आए। इसमें शिक्षक को गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना जिले के शासकीय अमरपुर हायर सेकंडरी की है। यहां हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी। यहां तीन छात्र काफी देर तक मोबाइल से नकल कर रहे थे। अतिथि शिक्षक भरत लाल तिवारी ने उन्हें चीटिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें कक्षा से बाहर जाने को कहा। इससे छात्र नाराज हो गए और बाहर जाकर उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों को बुला लिया। वापस आने के बाद इन्होंने अपने साथियों संग मिलकर शिक्षक की लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई की।
यह भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर भोपाल मंडल से संचालित होंगी स्पेशल ट्रेनें, बीना और इटारसी के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा
शिक्षक भरत लाल तिवारी को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। वे खून से लथपथ थे। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घटनास्थल पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घायल शिक्षक ने बताया कि हमलावरों में 12वीं के छात्र अभिषेक साकेत, पवन साकेत, और साहिल साकेत थे। इनके अतिरिक्त तीन बाहरी छात्र अंकित, अंकुश और आकाश के नाम मारपीट में सामने आए हैं।
बहरी थाना प्रभारी राजेश पांडे ने कहा कि पुलिस ने सभी हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करी ली है। मामला काफी गंभीर है सभी उपद्रवी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।