दिवाली-छठ पर भोपाल मंडल से संचालित होंगी स्पेशल ट्रेनें, बीना और इटारसी के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन रूट्स के लिए ट्रेनें भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना होकर गुजरेगी।

Publish: Sep 09, 2025, 04:42 PM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

भोपाल। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। अधिकतर ट्रेनों में पहले से ही बुकिंग फुल हो जाती है। अगले महीने यानी अक्टूबर में दीपावली है इसे देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए भोपाल से स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।

इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन रूट्स के लिए ट्रेनें भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना होकर गुजरेगी। इसका सीधा फायदा इस क्षेत्र के हजारों यात्रियों को मिलेगा। वरिष्ठ डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि रेलवे इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्री स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी रेलवे हेल्पलाइन 139, रेलवे स्टेशनों पर ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: MP में अब प्रत्यक्ष प्रणाली से चुने जाएंगे नगरपालिका अध्यक्ष, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

मुंबई (सीएसएमटी)- गोरखपुर मुंबई (सीएसएमटी) गांड़ी संख्या 01079 26 सिंतबर से 30 नवंबर तक मुंबई से रात 10:30 बजे निकलेगी जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी। गांड़ी संख्या 01080 28 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक, गोरखपुर से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00:40 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। 

पुणे-गोरखपुर-पुणे स्पेशल गाड़ी संख्या 01415 27 सितंबर से 30 नवंबर तक शाम 6:50 बजे पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 4 बजे, एवं गाड़ी संख्या 01416 स्पेशल 28 सितंबर से 1 दिसंबर तक गोरखपुर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 3:15 बजे पुणे पहुंचेगी। 

नागपुर-समस्तीपुर-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01207 स्पेशल 24 सितंबर से 26 नवंबर बुधवार 10:40 बजे नागपुर से प्रस्थान कर गुरूवार रात 9:30, एवं गाड़ी नं. 01208 स्पेशल 25 सितंबर से 27 नवंबर के बीच समस्तीपुर से गुरूवार रात 11:45 बजे चल कर शनिवार 7 बजे नागपुर पहुंचेगी।